logo

दुमका से पटना के लिए जल्द चलेगी रेलगाड़ी, इन स्टेशनों में रुकेगी

ूीोगल2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना से दुमका तक का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल इसके लिए सीधी ट्रेन की अंतिम मंजूरी रेल मंत्रालय से मिल गयी है। इसी माह से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा। रेलवे बोर्ड ने 13334 पटना- दुमका व 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस का समय सारणी जारी कर दी है। रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है।


दुमका से भागलपुर की दूरी ढाई घंटे में ही पूरी होगी 
जारी पत्र के मुताबिक ट्रेन का स्टॉपेज राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट-भतुड़िया व बारापलासी में होगा। इस ट्रेन का मेनटेनेंस धनबाद में होगा। अच्छी बात यह है कि ट्रेन हर दिन चलेगी। दरअसल गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस ट्रेन का प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया था। रेल मंत्री ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए दुमका से पटना ट्रेन की मंजूरी दी। यह ट्रेन चालू होने से दुमका से भागलपुर की दूरी ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। 


समय सारणी
13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस स्टेशन-आगमन-प्रस्थान पटना-खुलेगी-06.45 किउल- 08.52-08.54 भागलपुर-11.05-11.10 दुमका-13.30-पहुंचेगी
13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस स्टेशन-आगमन-प्रस्थान दुमका-खुलेगी-14.05 भागलपुर-16.32-16.34 किउल-18.50-18.52 पटना-21.45-पहुंचेगी