द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रविवार की सुबह रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने की वजह से गया से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोडरमा से रेलवे पटरी लोड कर धनबाद की ओर जा रही थी। इसी क्रम में लाराबाद ब्लाक हाल्ट और हीरोडीह रेलवे स्टेशन के बीच सीरो फाटक के पास मालगाड़ी पर लोड रेलवे पटरी गिरने लगी। मालगाड़ी पर लोड पटरी रेल ट्रैक में फंसने से डाउन लाइन में आवागमन लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह ठप हो गया। वहीं, घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, जहां-तहां खड़ी कुछ ट्रेनों को सामान्य कराया गया।
मुड़ी हुई रेल लाइन को काट कर किया अलग
घटना के संबंध में बताया गया कि आरपीएफ कोडरमा और इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मुड़ी हुई रेल लाइन को काट कर अलग किया। जिसके बाद करीब 7:30 बजे डाउन लाइन का परिचालन सामान्य किया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT