logo

जामताड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत; दूसरा गंभीर रूप से घायल

JAM2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा नारायणपुर थाना क्षेत्र के दलदला मोड़ पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। एक चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर में दो लोग इसकी चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक, मुरलीपहाड़ी से नरोडीह जलसा सुनकर लौट रहे हाफिज बशीरुल्लाह और हाफिज अफरोज इस दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में हाफिज बशीरुल्लाह जिंदगी की जंग हार गए, जबकि हाफिज अफरोज गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद बोलेरो पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने गाड़ी के हेल्पर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।