logo

अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री, आम आदमी पर क्या होगा इसका असर 

546t54.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बताया कि वह अगले हफ्ते नया आयकर विधेयक पेश करेंगी। अपने भाषण में वह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में होने वाले बदलावों और सुधारों के बारे में विस्तार से बताएंगी। शनिवार, 1 फरवरी 2025 को अपना आठवां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने दोबारा यह भरोसा दिलाया कि कर विभाग ‘पहले विश्वास, फिर जांच (‘Trust First and Scrutinise Later’) की नीति पर काम कर रहा है।


राज्यसभा सांसद ने यह भी बताया कि सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधार लागू किए हैं, जिनमें फेसलेस असेसमेंट (बिना आमने-सामने जांच), टैक्सपेयर्स चार्टर और सेल्फ-असेसमेंट को आसान बनाना शामिल है।
शनिवार को पेश किया जा रहा यह आठवां बजट निर्मला सीतारमण को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब ले जाता है, जिन्होंने अपने जीवनकाल में कुल दस बजट पेश किए थे।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest