द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी है। छात्रों को परीक्षा में समय से आने का कड़ा निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कई छात्र समय पर नहीं पहुंचे, जिन्हें परीक्षा में प्रवेश करने नहीं दिया गया और गेट बंद कर दिया है। ऐसा ही मामला समस्तीपुर में हुआ। यहां बड़ा हंगामा हो गया है। जिले के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे छात्रों को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद गुस्साए छात्रों और उनके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब हालत बेकाबू होने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
परीक्षा केंद्र पर सख्ती के कारण एक मिनट की देरी से पहुंचे छात्रों को भी प्रवेश नहीं मिला। छात्रों ने आधिकारियों से अंदर जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वे भड़क गए। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और परिजनों ने भी विरोध शुरू कर दिया। कुछ छात्रों ने जबरन गेट खोलने की कोशिश की, तो पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस को लाठी चलाते और छात्रों को भागते हुए देखा जा सकता है।
छात्रों के परिजनों का आरोप
घटनास्थल पर मौजूद छात्रों के परिजनों का कहना है कि बच्चे समय पर पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा केंद्र का गेट पहले ही बंद कर दिया गया। जब उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, तो प्रशासन ने ताला लगा दिया। मजबूर होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। घटना के बाद भी कई छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े होकर अंदर जाने का इंतजार करते रहे। परिजनों में काफी नाराजगी थी, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।