द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर पुलिस अब यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है। इसका उपयोग शहर में लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए होगा। इसके लिए जिला पुलिस जल्द ही 4 ड्रोन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजेगी। वहीं, ड्रोन की तस्वीरों से जाम के कारणों का पता लगाकर पुलिस उसका तत्काल समाधान निकालेगी। बता दें कि जमशेदपुर पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन की सहायता लेगी। इसकी मदद से सड़क पर नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।वाहन चालकों पर रखी जाएगी नजर
बता दें कि पहली बार पुलिस ड्रोन की मदद से वाहन चालकों पर नजर रखने का तरीका अपनाने जा रही है। इसका उपयोग खासतौर पर वैसे वाहन चालकों के लिए होगा, जो अपने लेन बदल कर दूसरे लेन में चले जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यातायात पुलिस सामने से इन वाहनों पर नजर नहीं रख सकती हैं। इसके साथ ही ड्रोन की मदद से रॉन्ग साइड से एंट्री करने वालों की भी निगरानी की जाएगी।
इस पहल को लेकर जमशेदपुर SSP किशोर कौशल ने कहा कि ड्रोन यातायात नियंत्रण के साथ जाम की स्थिति से निपटने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वैसे वाहन, जो जाम का कारण बनते हैं, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।