द फॉलोअप डेस्क, रांची
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के मद्देनजर 6 जनवरी को रांची के नामकुम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए गए हैं। रांची ट्रैफिक पुलिस ने इस बदलाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में झारखंड भर से लाखों महिलाओं के जुटने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे और झारखंड की 56 लाख महिलाओं के खाते में एकसाथ 2500 रूपये डाले जायेंगे।
ट्रैफिक रूट में किये गए बदलाव कुछ इस प्रकार हैं
1. रामपुर रिंग रोड से तुपुदाना रिंग रोड के बीच सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर 9:30 बजे से 4:00 बजे तक रोक होगी।
2. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, और पलामू से आने वाले वाहनों को रिंग रोड पर बाएं मुड़ने की सलाह दी जाएगी, और वे तिलता रिंग रोड, नेवरी रिंग रोड से होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। जमशेदपुर से आने वाले वाहनों को रामपुर चौक से दाएं मुड़कर नेवरी रिंग रोड से गुजरने के निर्देश हैं।
3. कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था: पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, और चाइबासा से आने वाले वाहनों को तुपुदाना रिंग रोड से खरसीदाग ओपी रिंग रोड में प्रवेश करने के बाद पार्किंग स्थल तक निर्देशित किया गया है। हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, और अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए नेवरी रिंग रोड से बाएं मुड़कर रामपुर रिंग रोड होते हुए प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
4.स्थानीय वाहनों के लिए निर्देश: रांची शहरी क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन रिंग रोड पकड़कर रामपुर या तुपुदाना रिंग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।