logo

लोगों को परेशान करने के लिए काटे जा रहे हैं ट्रैफिक चालान- रांची विधायक सीपी सिंह का आरोप 

CP_SINGH03.jpg

रांची 

रांची विधायक सीपी सिंह ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार अब जनता को परेशान कर राजस्व जुटाने में लगी है। रांची के सैकड़ों लोगों ने उनसे शिकायत की है कि मामूली गलती पर भी धड़ाधड़ ऑनलाइन ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं। किसी को 9, किसी को 12 चालान। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें 15 से 20 हजार रुपए तक का चालान अब तक मिल चुका हैं। 

सिंह ने कहा, सवाल उठता है कि क्या केवल कचहरी चौक, किशोरगंज चौक, रातु रोड चौक जैसे कुछ इलाकों को चिन्हित कर ही चालान काटे जा रहे हैं या फिर रतन टॉकीज, कर्बला चौक और कांटाटोली चौक पर भी ऐसे हीं चालान काटे जा रहे हैं? यह सरकार का जनता पर सीधा हमला है। अगर सरकार को राजस्व चाहिए, तो पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से काम करे, न कि जनता को लूटने का यह घटिया तरीका अपनाएं। जनता सब देख रही है।


 

Tags - CP Singh Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live