द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के चतरा जिले में टीपीसी उग्रवादियों ने गुरुवार देर रात टंडवा थाना क्षेत्र के सतबहियां में गोलीबारी की। बड़ी संख्या में आए उग्रवादियों ने इस दौरान कई हाइवा को रोककर कोयला सड़क पर गिरा दिया और ड्राइवरों के मोबाइल फेंक दिए। साथ ही हाइवा में आग लगाने की भी कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्रवादियों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए।
यहां, उग्रवादियों ने टीपीसी के जोनल सदस्य अभिषेक के नाम से एक पर्चा और मोबाइल नंबर भी छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि इस रोड पर चलने वाली सभी कंपनियों को टीपीसी से बात कर के ही काम चालू होगा तथा संगठन को सहयोग राशि जमा करना होगा। अगर संगठन की बात नहीं मानी तो संगठन फौजी कार्रवाई करेगा और जान-माल की क्षति होने पर कंपनी और उसके कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। मामले में डीजीपी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।