द फॉलोअप डेस्क, रांची
मांडू से बीजेपी के विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद शुक्रवार को सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष झारखंड राजेश ठाकुर शामिल रहे. दिल्ली में कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करने बादजेपी पटेल ने कहा कि पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ हूं। पार्टी मुझे जिस काम में, जहां भी लगाएगी मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करूंगा।
लोकतंत्र को दबाने वालों के खिलाफ जेपी पटेल की आवाज गूंजेगी
जेपी पटेल के सदस्य्ता ग्रहण करने के बाद राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार सुरक्षा की गारंटी होती है। उन्होंने कहा कि जब सरकारें भय का कारण बन जाती है तो नौजवान कार्यकर्ताओं को हिम्मत के साथ मुकाबला करना पड़ता है। वर्तमान में देश में ऐसे हालात बन गए हैं कि सरकारी ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को दबाने की प्रवृति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है। ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल जैसे लोग अब इन चुनौतियों को डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं और अब इनकी आवाज जो भाजपा में कुंड थी अब प्रखरता के साथ जनता में गुंजेगी।
20 मार्च को बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बग चुका है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। झारखंड में मांडू विधानसभा से बीजपी के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने 20 मार्च को पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। जेपी पटेल ने इसकी वजह बताई कि उनके पिता टेकलाल महतो की विचारधाराओं पर बीजेपी काम नहीं कर रही थी. हालांकि बीजेपी ने जेपी पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर तंज कसते हुए कहा कि जो सम्मान पार्टी ने उन्हें दिया वह कांग्रेस नहीं दे पायेगी। इधर कांग्रेस ज्वाइन करते ही हजारीबाग लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से जेपी पटेल को टिकट मिलना लगभग तय है।