रांचीः
देवघर को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मंगलवार को जब वह देवघर एयरपोर्ट का उद्धघाटन करने आयेंगे तो इसी दौरान वह कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यांस करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं उनकी लागत करीब 16,835 करोड़ बताई जा रही है। इसमें 6,565 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें रांची से जुड़ी कुछ योजनाएं भी शामिल हैं। पीएम मोदी के इस तोहफ़े से बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्य भी प्रभावित होंगे।
इन योजनाओं का किया जायेगा उद्घाटन
योजना योजना राशि
देवघर एयरपोर्ट 401.03
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500
बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5
बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35
साथ ही वह 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इन योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी
जिन योजनाओं की प्रधानमंत्री आधारशिला रखने वाले हैं उनमें चार फोर लेन सड़क समेत एनएच 75 और एनएच 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जसीडीह बाईपास न्यू लेन, गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो के अलावे राजधानी रांची के इटकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर रांची रेलवे स्टेशन का हरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 835 करोड़ है।