logo

राहत की खबर: राजधानी के तीन दर्जन ट्रैफिक पोस्ट पर बनेंगे शौचालय और केबिन

00111.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

बिना केबिन और शौचालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को शीघ्र राहत मिलने वाली है। रांची में लगभग तीन दर्जन ट्रैफिक पोस्ट पर केबिन और शौचालय बनाये जायेंगे। गौरतलब है कि कई ट्रैफिक पोस्ट पर पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। ड्यूटी के दौरान शौच की बड़ी समस्या होती है। वैसे में उनको चेक पोस्ट के आसपास प्राइवेट ऑफिस या सरकारी कार्यालय का इस्तेमाल करना पड़ता है। अब उनको यह सुविधा ट्रैफिक पोस्ट पर मिलेगी। इस बाबत एसएसपी ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को एक लेटर लिखा है। लेटर के अनुसार राजधानी रांची के यातायात पोस्ट छोड़कर शौचालय के लिये कही अन्यत्र जाना सुरक्षा के नजरिये से ठीक नहीं है। क्योंकि राजधानी रांची में वीआईपीज का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण  यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सुरक्षा ड्यूटी में व्यस्त रहते है। लगभग तीन दर्जन यातायात पोस्ट पर केबिन एवं शौचालय का निर्माण जरूरी है। 

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसएसपी से लगायी थी गुहार 

रांची ट्रैफिक में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की समस्या के निदान के लिए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, रांची के अध्यक्ष ने एसएसपी को एक पत्र लिखा था। पुरुष तो किसी तरह इधर-उधर जाकर अपना काम चला लेते हैं, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मेंस एसोसिएशन ने हरमू मुक्तिधाम कटिंग, डोरंडा थाना मोड़, जेवियर मोड़, आइलेक्स कटिंग, हवाई अड्डा, हटिया स्टेशन मोड़, विधानसभा, शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, न्यायपथ हरम्, धोनी कटिंग, दीनदयाल चौक, जेवीएम कार्यालय, सेटेलाईट चौक आदि पुलिस पोस्ट पर केबिन और शौचालय की जानकारी एसएसपी को दी थी। एसएसपी ने नगर आयुक्त को केबिन और शौचालय का निर्माण कराने के लिए कहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N