द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सोमवार को सदन में पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया था। बता दें कि बजट में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 1114 करोड़, पंचायती राज विभाग को 756 करोड़, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 584 करोड़, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, गृह विभाग को 494 करोड़, एसटी एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को 429 करोड़ मिला है।
गौरतलब है कि सदन का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। स्पीकर के आग्रह के बावजूद भाजपा विधायकों का वेल में हंगामा जारी रहा। इस दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के सवाल को भी भाजपा के विधायक उठा रहे थे। हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगातार हो रही थी।