द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके साथ ही अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी। बता दें कि सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस बार झारखंड विधानसभा में 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख का अनुपूरक बजट पेश हुआ है। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बजट पेश किया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही को आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।