logo

नाबालिग को भगा ले गया पुजारी, लड़की ने फरार होने से पहले परिजनों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ 

PRIEST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा को मंदिर पर रहने वाला पुजारी लेकर फरार हो गया। आरोप है कि छात्रा ने अपने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ दिया था। सुबह छात्रा के घर पर आए दूध वाले ने जब परिजनों को नशे की हालत में देखा तो मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी कैमरों की जांच में दिखाई दिया कि पुजारी बाइक से नाबालिग छात्रा को रात के 3 बजे गांव से ले जा रहा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

4 साल से मंदिर में पुजारी के रूप में रह रहा था
पिछले करीब 4 साल से मंदिर पर सोनू उर्फ आनंद पुजारी के रूप में रह रहा था। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने 13 वर्ष की नाबालिग छात्रा को अपने झांसे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है उससे लग रहा है कि तय योजना के मुताबिक उसने छात्रा को परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ देने के लिए मना लिया।

रात के करीब 3 बजे गांव से बाइक पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया 
मंगलवार की रात को जब परिवार वाले गहरी नींद में थे, तब आरोपी ने रात ढाई बजे छात्रा को फोन किया। जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गया। सीसीटीवी कैमरे में रात के करीब 3 बजे गांव से बाइक पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने हरियाणा के फरीदाबाद तक खोजबीन की लेकिन आरोपी फरीदाबाद में बाइक सड़क किनारे छोड़कर नाबालिग को लेकर गायब हो गया।

आरोपी के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं 
नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी का फोन भी बंद जा रहा हैं। गांव वालों को उसके पते ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है। पिछले 4 वर्षो में आरोपी ने अपने सभी कागजात गांव के ही बनवा लिए थे। सिम कार्ड और बाइक भी उसने गांव के ही लोगों ने नाम से खरीद रखी थी। नाबालिग के गांव से लेकर जाने के बाद ग्रामीणों में रोष है। आरोपी की तलाश में ग्रामीण जगह-जगह दौड़ रहे हैं। कोतवाली के निरीक्षण क्राइम सुनील भारद्वाज ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए टीमें गठित की गई हैं। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कुछ संकेत मिले हैं कि आरोपी बनारस का रहने वाला हो सकता है। बाकी सभी तथ्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएंगे।


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Hindi News