द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। अब तक सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। हालांकि इस दौरान कई विधेयक पास हुए हैं। आज भी कार्यवाही के दौरान हंगामे के पूरे आसार है। आज सदन में सरकार कई विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। वहीं विपक्ष ने सरकार को विधि-व्यवस्था, नियोजन नीति, सुखाड़ और नकल विरोधी कानून को लेकर घेरने की रणनीति बनाई है।
दोनों पक्ष करते रहे प्रदर्शन
बुधवार को दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल पास हुए। साथ ही कई विधेयक सदन पटल पर रखे गए। जिस पर विधायकों ने चर्चा की। कल सदन में उंगली दिखाने को लेकर भी विवाद हुआ। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बाघमारा विधायक टुल्लू महतो के बीच बहस हुई। विपक्ष के विधायक बेल में आ गए इस कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। सदन के बाहर भी दोनों पक्षों ने प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां इंडिया दल के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं दूसरी और बीजेपी विधायकों ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT