द फॉलोअप डेस्कः
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 163 विशेष चिकित्सा पदाधिकारी और तकनीकी पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली होने जा रही है। इनमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हैं। आज नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में अनुबंध आधारित 105 चिकित्सकों के साथ ही 58 चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिन पदों पर नियुक्ति की गयी है उनमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन और विधि परामर्शी के पद शामिल हैं। एनएचएम की ओर से 27 पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आपको बता दें कि इनमें 11 डेंटल सर्जन की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2023 में पूरी कर ली गयी थी।
विधानसभा में उठा था चिकित्सकों की कमी का मामला
राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों-अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है, अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों की कमी के कारण आम आदमी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर बजट सत्र के दौरान झामुमो नेता मथुरा महतो ने डॉक्टरों की कमी का मामला सदन में उठाया था। खासकर जिला विशेष के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों-अस्पतालों के रिक्त स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियुक्ति पर चर्चा हुई थी।