logo

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, नकल विरोधी विधेयक सहित अन्य बिल पर होगी चर्चा

vidhansabha8.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में प्रतियोगी परीक्षा में कदाचार रोकने सहित अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी। अब तक सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष हमलावर मूड में है। हालांकि हंगामे के बीच ही सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया है। आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार है। विपक्ष लगातार राज्य की विधि-व्यवस्था, सुखाड़ और नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रहा है। विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार से सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बजट की राशि तेजी से खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठित बिहार में भी बजट की 50 से 54 फीसदी राशि ही खर्च हो पाती थी।लेकिन हमारी सरकार ने काम काज के तरीके को बदला है।


अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं हुई शामिल 
 मंगलवार को बीजेपी विधायक सदन में लगातार हंगामा करते रहे।  उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगया। वहीं मंगलवार को दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर लाये गए कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक शामिल नहीं हुए। अमर बाउरी कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलने के दौरान कहा कि अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं करना है। लॉ एंड ऑर्डर, महिला अत्याचार, नियोजन नीति और स्थानीय नीति जैसे मुद्दों पर चर्चा राज्य के लिए जरूरी है। जिसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आ गए। जिसके बाद से हंगमा जारी रहा। पहली पाली में भी इन मुद्दों पर हंगामा के कारण एक घंटे तक सदन साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह तक स्थगित रहा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT