पाकुड़ः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पाकुड़ जाने वाले हैं। यहां वह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में होगा। प्रांगण में विशाल पंडाल बनाया गया है। मंच आगंतुकों को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण विभागवार स्टॉल के अलावा हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर जिले में भ्रमण कर रहे हैं। लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं
सीएम के आगमन के लिए चल रहे तैयारियों का निरीक्षण डीसी, एसपी, एसडीओ. एसडीपीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी कर रहे हैं। डीसी वरुण रंजन ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में है। सीएम लगभग 500 करोड़ की योजनाओं करेंगे वहीं 200 करोड़ के परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। चौक चौराहों में जवानों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल होंगे। इसके साथ-साथ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, लिट़्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी व महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी भी शामिल होंगे।