logo

1 महीने पहले कराया जा रहा चुनाव, केंद्र सरकार के हाथ की कठपुतली बन गया है आयोगः हेमंत सोरेन

TAPKARA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के तोरपा में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तोरपा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में वोट की अपील की। साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन में प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है। आपको मासूम नहीं है कि हमारे सरकार का एक महीना और बचा हुआ था लेकिन चुनाव आयोग ने पहले ही चुनाव कर दिया है। कोई बात नहीं। चुनाव आयोग का अधिकार है। केंद्र सरकार के हाथों में आज के दिन कठपुतली की तरह नाचने वाले ये संस्थाएं जब चाहे, जैसा चाहे अपना आदेश सुनाती है। और अपने विरोधियों को परास्त करने के नए-नए षडयंत्र रचती है। पांच साल के इस कार्यकाल में कई बड़े तूफान आए, कई उतार चढ़ाव हमलोगों ने देखा। जब हमारा काम करने का वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा था। तब हमारे कामों को गति ना मिल पाए इसलिए योजनबध्द तरीके से चुनाव भी करा रहा है। 


सीएम हेमंत ने कहा कि ध्यान रखिएगा बहुत सारे लोग हिंदू मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, घुसपैठिए पता नहीं लोग क्या क्या बोलेंगे। इनलोगों को कोई काम नहीं है। इनका काम है घर-घर में लड़वाओ, समाज में जहर घोलो, एक समाज दूसरा समाज से लड़े। भाई-भाई से लड़े, बाप बेटा से लड़े यही इनकी राजनीति है। व्यापारियों की जमात को गरीब, गुरबा आदिवासी पिछड़ा से कोई मतलब नहीं है। इनको बस पैसा से मतलब है। ये अपने व्यापारी मित्रों का आरबों अरब माफ कर देते हैं। अभी एक महीना काम करना बाकी था। एक महीना में हम इतना लंबी लकीर खींचते लेकिन इसी डर से एक महीने पहले चुनाव हो रहा है। कोई बात नहीं एक तरफ व्यापारियों की जमात है। और इधऱ हम अकेले हेमंत सोरेन इनको रोकने में लगे हैं। ऐसे में आपके आशीर्वाद की जरूरत है। आपके सहयोग की जरूरत है। आपका सहयोग रहा तो हम ऐसे हजारों भाजपा को हमलोग भगाकर गुजरात भेजने का काम करेंगे। ये शैतान लोग बड़ा चालाक और चतुर है। 


याद रखिएगा 13 तारीख को इस क्षेत्र में चुनाव है। महागठबंधन का अलग-अलग क्षेत्रों में लोग खड़े हैं। कहीं पर हाथ छाप है तो कहीं पर तीर धनुष छाप है। हम आप सभी लोगों से इस बार 5 चरण में चुनाव हुआ था। इस बात दो चरण में चुनाव है। समय का अभाव रहेगा। यहां पर बड़े सुनियोजित तरीके से जितना बड़े बड़े राज्य में फोर्स नहीं है। उससे चार गुणा पांच गुणा फोर्स झारखंड में उतार दिया गया है। इतना सिपाही आपको दिखाएगा कि आपको डराने का कोशिश करेगा। याद रखिएगा कि वोट आपका अधिकार है। ना कोई छीन सकता है ना कोई लूट सकता है। 13 तारीख को आप सुदीप गुड़िया जी को वोट कीजिए और जिताईए। 


इनका कुछ मुख्यमंत्री लोग यहां घूम रहा है। ये लोग बोलता है कि आदिवासी का हितैशी है। हमारे जात बिरादरी के लोग असम में जाकर काम कर रहे हैं। वहां उनसे उनकी पहचान छीन ली गई है। और यहां आदिवासी के हितैशी बनते हैं। यह तपकरा ऐसा भूमि है जहां अपने हक अधिकार के लिए लोगों ने अलग  पहचान बनाई है। राज्य अलग होने के ठीक साल भर के बाद जब भाजपा की सरकार थी तब तपकरा गोलीकांड हुआ था। उसमें कई लोग शहीद हो गये थे। इस गोलीकांड के विरोध में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आंदोलन भी किया। आवाज भी उठाई। 

सीएम ने कहा कि यहां के खनिज संपदा से बड़ा बड़ा व्यापारी अमीर होते चले गये। और हमारे लोग गरीब होते चले गये। पांच साल में ढाई साल कोरोना में चला गया। जब हम आपलोगों के लिए काम करना शुरू किये तो हमारा टांग खींचना शुरू कर दिया। हमको काम नहीं करने दिया। रोज हमारे विरूद्ध षडयंत्र रचता था। जब षडयंत्र से सके नहीं तो जबरदस्ती हमको जेल में डाल दिया। खैर जब गरीब का हाथ किसी के ऊपर होता है तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 

उन्होंने कहा कि कोरोना में दीदियों ने हमारा साथ दिया था। उसी दिन हमने सोचा था कि महिला दीदियों के लिए हम कुछ करेंगे। इसलिए हमने मंईयां सम्मान योजना शुरू किया। आज लाखों दीदियों के खाते में 1000 हजार जा रहा है। हमने संकल्प लिया है कि अगर हमारी सरकार फिर से बनती है तो हम हर महिला के खाते में 1 लाख पहुंचाने का काम करेंगे। उस 1 लाख का पहला पड़ाव दिसंबर से देखने मिलेगा। जो 1 हजार आपके खाते में जा रहा है वह दिसंबर से 2500 रुपया जाने लगेगा। हमने गरीबों का बिजली बिल माफ किया है। आने वाले समय में 200 यूनिट बिजली भी हमने फ्री कर दिया है। हमारी सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बनाकर आपलोगों के बीच बांटा। केंद्र सरकार महीनों तक सरकारी दुकान से हमलोगों को राशन खरीदने नहीं दिया। मैं योनजा गिनाना शुरू करो तो हमारे योजना के तले विपक्ष दब जाएगा। ये लोग नये नारा लेकर आया है 13 तारिख को वोट करो और 2100 पाओ। 
 

Tags - Hemant Soren Hemant Soren News Torpa Election Election Meeting Khunti Torpa Sudeep Gudiya

Trending Now