logo

झारखंड के पाकुड़ में बड़ा हादसा, 3 स्कूली छात्रों की मौत

a114.jpeg

पाकुड़:

पाकुड़ के जियापानी में सड़क हादसा हो गया। हादसे में 3 स्कूली छात्रों के मौत की सूचना है। यहां साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर पिकअप की चपेट में आकर इनकी मौत हुई है। ये सभी छात्र अमड़ापाड़ा प्लस टू हाई स्कूल के छात्र थे।  घटना को लेकर ग्रामीणों को काफी आक्रोश है।  उनकी मांग है कि मृतकों के परिवार को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। जिसे लेकर उन्होंने मुख्य मार्ग जाम कर दिया था। जानकारी के अनुसार करीब 10 घंटे तक सड़क जाम रहा जिस कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। करीब 10 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। सीओ के आश्वासन के बाद परिजन वहां से हटने को तैयार हुए। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

सीओ के आश्वासन के बाद हटे लोग

 जानकारी के अनुसार जाम कर रहे विद्यार्थियों और समर्थक मांग कर रहे थे कि आश्रितों को 25 लाख मुआवजा दे, दिवंगत युवा के को स्मृति में हर वर्ष मैराथन दौड़ कराई जाए,सभी मृतक युवक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए। एसडीपीओ और सीओ ने उन्हें समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया। लेकिन वो अपनी मांग पर डटे रहें। जिसके बाद करीब शाम 6 बजे सीओ के आश्वासन के बाद सभी लोग वहां से हटने के लिए तैयार हुए।