logo

रांची : डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

DAKAITI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची पुलिस ने 16 अप्रैल रविवार को हाथियार के साथ तीन अपराधियों को कांके स्थित लॉ कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। बताया गया कि ये सभी अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टोप्पो, साबन टोप्पो और अनुज टोप्पो शामिल है जिसके पास एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, दो गोली, मोबाइल और थार वाहन बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: 50 हजार कैश के साथ सीएसपी संचालक सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

 

महिंद्रा थार गाड़ी में 4 से 5 की संख्या में थे अपराधी

इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना की आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि रिंग रोड स्थित लॉ कॉलेज के पास इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के पास एक काले रंग के महिंद्रा थार गाड़ी में चार से पांच की संख्या में लोग है। वे सभी हथियार से लैस है और डैकती करने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन में से तीनों गिरफ्तार अपराधी नगड़ी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT