logo

मोरहाबादी मैदान में आजसू का तीन दिवसीय महाधिवेशन, 2024 के लोस और वीस चुनाव पर बनेगी रणनीति

ajsu12.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची 
29, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को आजसू पार्टी का महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा और इसके जरिए हम 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर बात करेंगे। आज राज्य में इस सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों का बोल बाला बढ़ गया है। आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना होते रहती है जिससे राज्य की आम जनमानस में भय का माहौल है। ये बातें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में बढ़ते अपराध से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। रांची में कल ही दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई, कुछ दिन पूर्व ही दलादली चौक पर एक नेता को अपराधियों ने गोली मारी थी। आज झारखंड की शाशन प्रशासन व्यवस्था अपराधियों के हाथ मे है। 

पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा भरेगा यह महाधिवेशन 
उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार में युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर घेरते हुए कहा की युवा नौकरी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। उन्हें नौकरी देने की जगह राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौकरी कर के क्या करोगे, नौकरी में बहुत परेशानी है। उनके यह बात उनके और उनकी सरकार का युवाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। आज राज्य का हर वर्ग, हर समुदाय इस सरकार से परेशान है। राज्य में चारो ओर याप्त भय,भ्रम और भ्रष्टाचार का जवाब जनता इस सरकार को सत्ता से हटा कर देगी। इस महाधिवेशन के माध्यम से हम राज्य के विभिन्न विषयों पर चिंतन मंथन करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा, उत्साह के साथ आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।