logo

देवघर : नंदन पहाड़ तालाब में खेलने के दौरान 3 बच्चे डूबे, मौत, इलाके में पसरा मातम 

ndrf1.jpg

देवघरः
देवघर (Deoghar) के नंदन पहाड़ तालाब (Nandan Pahad Pond) के पास खेलने के दौरान तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे नगर थाना क्षेत्र के साकेत बिहार मोहले के रहने वाले थे। मृतक बच्चों में प्रशांत पांडे, आदित्य पांडे एवं सत्यम पांडे शामिल हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की अगर समय पर प्रशासन पहुंच जाती तो सभी बच्चों की जान बच सकती थी।


कैसे हुआ हादसा 
जानकारी के अनुसार, चार दोस्त नंदन पहाड़ घूमने गए थे। वहां उन्होंने तालाब देखा और वहां हाथ पैर धोने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया, उसे तैरना नहीं आता था। जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बाकी दो ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वे खुद भी तालाब में डूब गये। 


इलाके में शोक 
घटना की सूचना के बाद श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त NDRF की टीम घटनाअस्थल पर पहुंची और तीनों शव को तालाब से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. तीन बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में मातम का माहौल है. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।