रांचीः
सतर्कता बरतने की वजह से कोरोना की तीसरी लहर का असर अब कम होने लगा है। हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे पूर्वी सिंहभूम से भी अच्छी खबर आ रही है। 1-21 जनवरी तक की बात करें तो जिले में कुल 13101 संक्रमित मिले। इनमें 8814 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ठीक होने वाले मरीजों में 7144 ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। जबकि 273 ने सिंगल डोज ली थी।
दोनों डोज लेने वाले जल्दी ठीक हो रहे
डॉक्टरों के अनुसार, जिन संक्रमितों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है वह जल्दी ठीक हो रहे हैं। 80 प्रतिशत से अधिक संक्रमित 2-3 दिन में ठीक हो गए, जबकि सिंगल डोज वाले को ठीक होने में 5-6 दिन का समय लग रहा है। लोगों का जल्दी स्वास्थ होने का एक प्रमुक कारण बताया जा रहा है कि लोगों ने वैक्सीन ले लिया है।
नहीं हो रही कोई परेशानी
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा है कि टीका लेने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई। ऐसा देखा जा रहा है कि जिन्होंने दोनों डोज ली है उनमें 80 प्रतिशत संक्रमित 2-3 दिन में ठीक हो रहे हैं। वहीं सिंगल डोज वालों को ठीक होने में 5-6 दिन का समय लग रहा । जिन्होंने एक भी टीका नहीं लिया है बहुत परेशानी हो रही है।