logo

दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में हाथ किया साफ, 5 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

वतदमक.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बनाया। भुनेश्वर मोड़ पर स्थित वर्मा ज्वैलर्स की दीवार को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण, कपड़े और नकद चोरी कर फरार हो गए। जाते-जाते चोरों ने लॉकर और अन्य सामान झाड़ियों में फेंक दिए। शशि वर्मा, जो पिछले 15 वर्षों से इस दुकान का संचालन कर रहे हैं, ने बताया कि पांच साल पहले भी चोरों ने उनकी दुकान में चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन इस बार वे बड़ी चोरी करने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।