logo

5 करोड़ की लागत से जामताड़ा में बनेगा हाईटेक साइबर थाना, मंत्री इरफान अंसारी ने रखी आधारशीला

irfann.jpg

द फॉलोअप डेस्क;जामताड़ा

जामताड़ा में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने करीब 5 करोड़ की लागत से बनने वाले नए साइबर क्राइम थाने की आधारशीला रखी। जामताड़ा में पर्वत बिहार के सामने नए अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से लैस थाना भवन के शिलान्यास पर मंत्री इरफान नें कहा कि जामताड़ा से साइबर कलंक को धोना है हम इसमें आगे बढ़ रहे हैं थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत तक साइबर क्राइम यहां कम हुए है, अत्याधुनिक सुविधा मिलने के बाद हमारे पुलिस कर्मी और बेहतर काम करेंगे ताकि साइबर अपराधियों में भी खौफ हो। मौके पर जामताड़ा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब नें कहा कि निश्चित तौर पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने से हमारे पुलिस कर्मी बेहतर कार्य कर के दिखाएंगे। 

साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए हाईटेक साइबर क्राइम थाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहले पुराने भवन में साइबर थाना संचालित हो रहा था। साइबर क्राइम थाना का भवन ग्राउंड प्लस वन बनेगा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ लोगों की क्षमता का सेप्टिक एवं सोकपिट टैंक बनाया जाएगा। बोरिंग के साथ सबमर्सिबल पम्प, वॉटर सप्लाई, प्रवेश द्वार के साथ चाहरदीवारी और इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट आटोमेटिक ब्रांच एक्सचेंज का निर्माण होगा। लोकल एरिया नेटवर्क, डीजी सेट, स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी रहेगी। साथ ही बड़ी गाड़ियों के साथ दो पहिया वाहनों की पार्किंग का इंतजाम भी होगा।

Tags - hightech cyber police station minister irfan ansari jamtara news jharkhand cyber news hindi news of irfan ansari hindi news