द फॉलोअप डेस्क
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार की ओर से 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसे लेकर अब झारखंड सरकार द्वारा भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है। ऐसे में 26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक झारखंड में किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह नहीं आयोजित किया जाएगा। बता दें कि उक्त अवधि में राज्य के सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वो आधे झुके रहेंगे। जानकारी हो कि इसे लेकर हेमंत सरकार के संयुक्त सचिव की ओर से पत्र जारी कर जानकारी दी गई है।