logo

Jharkhand Weather Update : झारखंड में 22 सितंबर तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

ीोगल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में इनदिनों एक-दो दिन बीच कर बारिश हो रही है है। बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। राजधानी रांची में भी सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव क्षेत्र बना है। उसी के असर से यह बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में 22 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है इसलिए मौसम विभाग से सतर्क रहने की अपील की है। 

 


झारखंड के कई हिस्सों में बारिश
पिछले 24 घंटे लातेहार में 57.4 मिमी बारिश हुई। तिलैया में 43.0 मिमी, पालगंज में 38.0 मिमी, नंदाडीह में 22.2 मिमी, बोकारो में 18.0 मिमी, धनबाद में 11.2 मिमी । राज्य में मानसून 34 फीसदी कमजोर हुआ है। आज रांची और आसपास के जिले समेत कोल्हान के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ - साथ बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। अगले तीन दिन पूरे राज्य में बारिश होगी। सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है। साहिबगंज के बाद गोड्डा में अच्छी बारिश हुई । गोड्डा में अभी सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N