logo

पारस अस्पताल में कैंसर की होगी निःशुल्क जांच, 16 और 23 फरवरी को लगेगा मेगा कैंप 

rgtrrgter.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के एचईसी में स्थित पारस हॉस्पिटल विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 16 और 23 फरवरी को निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस कैंप में कैंसर विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श उपलब्ध होगा। इसके अलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड शुगर आदि की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि कैंप में कैंसर की जांच पर डॉक्टरों की अनुशंसा पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य पैकेज पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। यह जानकारी पारस हॉस्पिटल एचईसी के डॉ गुंजेश कुमार सिंह, डॉ मदन प्रसाद गुप्ता, डॉ सुरेश मुथूस्वामी, जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि और मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। डॉ गुंजेश कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर का इलाज अब संभव है और इससे डरने की बजाय लड़ने की आवश्यकता है। आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अब कैंसर का इलाज जल्दी और प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कैंसर की जांच कराई जाए तो इसका इलाज आसान होता है। यही कारण है कि पारस हॉस्पिटल निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है।

वहीं, पारस हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने कहा कि हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए विशेष कैंसर सेंटर स्थापित किया गया है। यहां सभी प्रकार के कैंसर का इलाज किया जाता है। इसके अलावा, अप्रैल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी भी शुरू होने जा रही है। एक ही स्थान पर कैंसर के सभी उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

इसके साथ ही मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य लोगों को समय रहते कैंसर की पहचान और उपचार की दिशा में मदद करना है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंप के दौरान हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे 200 से अधिक मरीजों को सम्मानित किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य कैंसर की समय पर पहचान कर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए लोग 7282010101 पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags - Ranchi Paras Hospital HEC Free Cancer Screening Health News Jharkhand News Latest News Breaking News