रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू को मिली हार के बाद पार्टी कार्यालय में सुदेश महतो ने समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मिलकर मंथन किया। विधानसभा चुनाव में आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। इस बैठक में मांडू के नव निर्वाचित विधायक तिवारी महतो भी मौजूद थे।
बैठके में सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए में समन्वय की कमी के कारण हमे चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अगर एनडीए गठबंधन में चुनाव में के दौरान बैठक होती, तो शायद आज रिजल्ट कुछ और ही होता। आज इस बैठक में हमने उन सभी मुद्दों पर पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य और विधानसभा प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में झारखंड की जनता ने जिस जनादेश के साथ इंडिया गठबंधन को जीत दिलाई है। उसके लिए मैं उन्हे शुभकामनाएं देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि जो भी वादे उन्होंने किए है वो सिर्फ वादे न रहे। चुनाव के दौरान कई बार ऐसा होता है कि पार्टी जनता को लुभाने के लिए वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती। जनता ने जो भरोसा राज्य सरकार पर जताया है,उन्हे वो शुरुआती दिनों से ही करना शुरू कर दें न कि कार्यकाल के अंतिम दिनों में।
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ हम चुनाव में आए उसमें पूर्णता सफलता नहीं मिलने के लिए हमने समीक्षा की काफी चर्चाएं भी की गयी। हम अपने वोटर को एकजुट नहीं कर पाए इस चुनाव के मुद्दे में कहीं ना कहीं चुक हुई है। समन्वय जो गठबंधन के साथ बनना था जो कि नहीं बन पाया वह भी हार का एक कारण निकल कर आया है। कहीं-कहीं इन सभी चीजों में सरकारी महकमे का भी असर दिखा। सकारात्मक चीजों पर हमारा साथ सरकार के साथ रहेगा। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा करेगी।