logo

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से हड़कंप, जानिए क्या-क्या मिला

पदूैोी3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
10 अगस्त 2024 की सुबह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में छापेमारी की गयी है। करीब तीन घंटे तक कुख्यात और अन्य कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गयी। छापेमारी में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है। छापेमारी दल में एसपी राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, जफर हसनात एवं 200 पुलिस जवान शामिल थे। यह नियमित मासिक निरीक्षण था। इस दौरान सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच की गई। 


खैनी, गुटखा एवं पेन ड्राइव पाये गये, दर्ज किया जा रहा मुकदमा
छापामारी के दौरान भांग, खैनी, गुटखा और एक पेन ड्राइव पाया गया। इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य किसी तरह का आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया। छापामारी के दौरान रसोई, अस्पताल, मुलाकाती कक्ष, खेल का मैदान, पुस्तकालय, योग/ध्यान केंद्र, डेयरी, साबुन बनाने की इकाई आदि का भी निरीक्षण किया गया।

Tags - Ranchi Hotwar Jail Ranchi Birsa Munda Central Jail Raid in Jail Raid in Hotwar Jail