logo

Ranchi : राइस मिल में अधिकारियों के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, सरकारी काम में बरती जा रही लापरवाही

rice.jpg

रांचीः
रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने टाटीसिल्वे स्थित मेसर्स एसएमभी एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स तुल्‍सयान राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल में कई अनियमितताएं पाई गई।

जानकारी के मुताबिक मेसर्स एसएमभी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने जिला प्रबंधक के साथ किए गए एकरारनामा में एक इकाई को छुपाया। निरीक्षण में देखा गया कि यहां दो बॉयलर 24 घंटे काम कर रहे हैं। दोनों ही यूनिट से बड़े पैमाने पर व्यवसायिक काम हो रहे हैं, लेकिन सरकारी कार्यों के लिए 30% क्षमता का उपयोग भी नहीं किया जा रहा था। 


सरकारी काम में लापरवाही 
निरिक्षण में देखा गया कि राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड में व्यवसायिक काम तेजी से हो रहा है लेकिन सरकारी काम में लापरवाही बरता जा रहा है। जांच में पाया गया कि मेसर्स तुल्सयान राईस मिल प्रा. लि. के द्वारा किसी प्रकार के स्टॉक पंजी का संधारण नहीं किया गया है। डीएसओ ने दोनों मिल को सरकारी निर्देशों के अनुसार कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों के औचक निरीक्षण से राइस मिलों में जैसे हड़कंप सा मच गया।