logo

रांची के बियर बार में 2 गुटों के बीच मारपीट, पुलिस ने मैनेजर को किया गिरफ्तार 

BAR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के मेन रोड स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI बियर बार में शनिवार देर रात हंगामा मच गया। बार में चल रही पार्टी के दौरान 2 गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने देर रात तक बार खुला रखने और माहौल बिगड़ने के मामले में इवेंट मौनेजर और बार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि विवाद की असली वजह क्या थी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Beer Bar