logo

रांची के ब्लड बैंकों में खून की कमी, रिम्स में 110 और सदर में 30 यूनिट ही उपलब्ध; मरीजों को हो रही परेशानी 

blood_bank.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के ब्लड बैंकों में खून की कमी एक बार फिर चिंता का विषय बन गयी है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में सिर्फ 110 यूनिट खून बचा है, जबकि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक में मजह 30 यूनिट खून ही उपलब्ध है। इन दोनों ब्लड बैंकों पर राजधानी के आधे से ज्यादा मरीजों का भार है। 

रिम्स और सदर अस्पताल के ब्लड बैंकों में हर दिन करीब 150 यूनिट खून की जरूरत होती है। स्टॉक में खून की कमी के कारण जरूरतमंदों को समय पर खून मिलना मुश्किल हो जाता है। जिले के कुल 21 ब्लड बैंकों में से 15 में 100 यूनिट से भी कम खून बचा है। ऐसे में ब्लड बैंक सामाजिक संगठनों के जरिए लागए जाने वाले रक्तदान शिविरों पर निर्भर हैं। राजधानी में जितने खून की जरूरत होती है, उसमें से 10 से 15% मांग निगेटिव ब्लड ग्रुप की होती है। लेकिन जिले के 21 ब्लड बैंकों में मिलाकर भी 20 यूनिट निगेटिव ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Blood Bank Blood Shortage