चतराः
पिपरवार थाना अंतर्गत एनके एरिया सीसीएल के पूर्णाडीह परियोजना के कांटा घर में बीती रात चोरी की घटना घटी है। अज्ञात चोरों ने कांटा घर का दरवाजा तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, यूपीएस सहित 23 बैटरी चुरा लिया है। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब कांटा कर्मी कांटाघर को खोलने गए। घटना की सूचना पिपरवार पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
कोयला वजन का कार्य ठप
बता दें कि कांटा घर के सौ गज की दूरी पर एसआईएसएफ जवान एवं सीसीएल के सुरक्षा कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं। लेकिन इन सुरक्षाकर्मियों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। कांटा घर के उपकरणों की चोरी हो जाने के बाद कांटा नंबर 2 से कोयला वजन का कार्य ठप हो गया है। फिलहाल कोयला डिस्पैच परियोजना के दूसरे कांटा घर से वजन कर कराए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पूर्णाडीह में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले माह बिजली का ट्रांसफार्मर को चोरी कर ली।