logo

रांची के जिला अभिलेखागार में चोरी, रखे थें लैंड रिकॉर्ड; जांच में जुटी पुलिस

्दमहस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के रिकॉर्ड रूम में चोरी हुई है। जिस रिकॉर्ड रूम में सभी जमीन से जुड़े रिकॉर्ड रखे जाते हैं, वहां चोरी होने की खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना होने पर कोतवाली पुलिस और रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं रिकॉर्ड रूम इंचार्ज ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया है। अधिकारी इस बात की जांच करने में जुट गये हैं कि रिकॉर्ड रूम से कौन-कौन से कागय गायब हुए हैं। 


सभी कमरों का दरवाजा खुला था 
अधिकारी इस बात की जांच करने में जुट गये हैं कि रिकॉर्ड रूम से कौन-कौन से कागय गायब हुए हैं। दरअसल जब ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस खोलने पहुंचे तो देखा मेन दरवाजे का ताला बंद था, लेकिन ऑफिस के अंदर के सभी कमरों का ताला खुला था। 6 अलमारी के ताले टूटे हैं।  जिसके बाद इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि जिन जमीनों की जांच ईडी कर रही है उसके भी कागजात गायब हैं। जानकारी मिल रही है कि जितने भी कर्मचारी है सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं। 

Tags - ranchi news ranchi latest newsranchi latest newsRanchi district archives land records archives ranchi crime theft archives land records