logo

टुसू मेला में प्रेमिका से मिलने गया था युवक, दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या 

KNIFE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के अनगड़ा के जमुवारी गांव में टुसू मेला के दौरान मंगलवार रात को प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संदीप महतो (30) के रूप में हुई है। वह पिठौरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था। संदीप तलाकशुदा था और इरबा में काम करने वाली एक युवती से प्रेम करता था। 

प्रेमिका ने मिलने बुलाया, दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या
मंगलवार रात युवती ने संदीप को टुसू मेला में मिलने बुलाया। जब संदीप वहां पहुंचा, तो युवती का दूसरा प्रेमी संगम करमाली अपने दोस्तों के साथ वहां आ गया। संगम ने गुस्से में आकर संदीप पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद मेला समिति के लोगों ने घायल संदीप को पहले अनगड़ा के सीएचसी ले जाया गया और फिर रिम्स रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार तड़के करीब 3 बजे संदीप की मौत हो गई। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस ने रातभर छापेमारी कर मुख्य आरोपी संगम करमाली, उसके साथी साहिल शाह और अन्य दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली गई है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही और जानकारी दी जाएगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Hindi News Tusu Fair Murder