द फॉलोअप डेस्क
राजधानी पटना में भीषण ठंड के चलते जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक ही संचालित होंगी। इससे पहले पटना डीएम ने 12 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था, लेकिन ठंड में कोई खास राहत न मिलने के कारण छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई थीं, और यह अब 15 जनवरी तक लागू थीं। लेकिन, मौसम में कोई सुधार न होने के कारण स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। अब 18 जनवरी तक पटना के सभी 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
पिछले सप्ताह पटना के अलावा गया, पूर्णिया, मोतिहारी और अन्य कई जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया था। सोमवार से पटना सहित राज्य के 14 जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में अचानक बदलाव होने की वजह से पटना सहित कई शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण शुक्रवार से और भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
पटना में मंगलवार सुबह से ही कोहरा और धुंध का असर देखा गया। हवा की रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही, जिससे शीतलहर जैसे हालात बन गए थे। धूप न निकलने की वजह से ठंड का एहसास और बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी पटना का मौसम साफ होने की संभावना नहीं है, जिससे लोगों को लगातार दूसरे दिन भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।