द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के एलसी रोड में सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक युवक सड़क पर गिर गया। जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को SNMMCH ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, युवक की अब तक पहचान नहीं हुई। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में बताया कि सुबह में एलसी रोड पर एक व्यक्ति गिरा पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सुबह में मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इस दौरान वह अचानक सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: ED ऑफिस पहुंचे इरफान अंसारी, सरकार गिराने की साजिश मामले में होगी पूछताछ
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT