logo

ED ऑफिस पहुंचे इरफान अंसारी, सरकार गिराने की साजिश मामले में होगी पूछताछ

irfan_pic2.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

जामताड़ा विधायक डॉ.इरफान अंसारी ED ऑफिस पहुंचे गए है। यहां वो ईडी के सवालों का जवाब देंगे।  इरफान अंसारी ईडी दफ्तर जाएंगे तो ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी। इस आरोप में कितनी सच्चाई है। कहा जा रहा है कि विधायक अनुप सिंह से  बयान का तीनों विधायकों के बयान से मिलान किया जाएगा। इसी मामले में सोमवार  7 फरवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और 8 फरवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़े: विधायक इरफान अंसारी और साहिबगंज डीसी से आज ED करेगी पूछताछ

13 जनवरी को नहीं पहुंचे थे इरफान 
बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को ईडी ने कैश कांड के तीनों विधायकों को नोटिस भेजा गया था। जिसमें 13 जनवरी को डॉ इरफान अंसारी को पेश होने के लिए कहा गया था। 13 जनवरी को इरफान अंसारी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। उन्होंने अपने पीए को ईडी दफ्तर भेजा है। उनके साथ 3 वकील भी गये हैं। उन्होंने 2 सप्ताह का समय मांगा था। जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन कर 6 फरवरी यानि आज बुलाया है।