logo

चंडीगढ़ में ड्रोन हमले की आशंका, सायरन बजा कर अलर्ट जारी; स्कूल और कोर्ट बंद

drone_attack.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चंडीगढ़ के एयरफोर्स स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की चेतावनी मिलने के बाद चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने पुष्टि की है कि गुरुवार देर रात मिली एयरफोर्स की चेतावनी के बाद शहर में सायरन बजाया गया और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गयी है। बालकनी या खुले स्थानों से दूर रहने को भी कहा गया है। 

इस चेतावनी के बाद मोहाली और पंचकूला में भी अलर्ट जारी किया गया है। आधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बढ़ते तनाव के बीच प्रशासन ने 10 मई तक चंडीगढ़ और पंचकूला के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदोश दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं भी अगली सूचना तक स्थगित कर दी गयी हैं। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तथा पंचकूला कोर्ट को भी आज के लिए बंद रखा गया है। 

चंडीगढ़ के सेक्टर-39 से 2 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्पेशल टीमों की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए हरियाणा सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Tags - National News National Hindi News Operation Sindoor Pakistan Chandigarh Drone Attack