द फॉलोअप डेस्क
झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार में अराजक तत्वों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। यह हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है कि आए दिन प्रदेश में आराजक तत्वों के द्वारा राज्य के माहौल अमन चैन को खराब, अशांत किया जा रहा है। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि पांकी में शिवरात्रि पर्व की तैयारी में अराजक तत्वों के द्वारा बाधा डालते हुए हिंसा फैलाने की कोशिश की गई जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि कहीं पांडू में दलितों की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों की तो साजिश नहीं है? किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दीपक प्रकाश ने कहा कि महाशिवरात्रि हिंदुओं का महान पर्व है। शिव बारात की तैयारी में जुटे भक्तों पर हिंसक आक्रमण, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करना किसी भी दृष्टि से क्षम्य नहीं है। शिवभक्त अपनी परंपरा के अनुसार वर्षों से ऐसी तैयारी करते हैं। जिसमें बाधा डालने की कोशिश अराजक तत्वों के द्वारा की जा रही है।
देवघर जिला प्रशासन का आदेश भावनाओं के विपरित
शिवभक्तों की भावनाओं के अनुरूप तैयारी और शिव बारात में कोई विघ्न पैदा नही हो यह सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि देवघर जिला प्रशासन द्वारा भी शिव बारात की तैयारी में भक्तों की भावनाओं के विपरित आदेश निकालना हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति को ही उजागर करता है। दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तुष्टिकरण छोड़ शिवरात्रि पर्व को पूरे प्रदेश में परंपरा रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से मनाना सुनिश्चित कराएं। विघ्न डालने वाले अराजक तत्वों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT