logo

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर केके सोन व आराधना पटनायक को राज्य सरकार ने किया विरमित

212.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कमल किशोर सोन और आराधना पटनायक को राज्य सरकार ने सोमवार को विरमित कर दिया। इस संबंध में कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मालूम हो कि दोनों अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। केके सोन को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि, आराधना पटनायक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त की गई हैं। बताते चलें कि केके सोन वर्तमान में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। दूसरी ओर आराधना पटनायक वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव थीं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT