logo

FIITJEE कोचिंग संस्थान पर ताला लटकने का सिलसिला जारी, अब रांची सेंटर भी हुआ बंद

fiit.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक, FIITJEE  इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में कई शहरों में इसके कोचिंग सेंटर बंद होने की खबरें सामने आईं हैं। इसी कड़ी में अब रांची का भी नाम जुड़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में भी FIITJEE का सेंटर बंद कर दिया गया है। लेकिन कोचिंग सेंटर पर ताला लगने के बाद वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। इस कारण छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में चिंता का माहौल है। अभिभावकों को सता रही बच्चों की चिंता
बताया जा रहा है कि FIITJEE  ने पहले एक मैसेज के जरिए छात्रों को सूचित किया था कि कुछ अप्रत्याशित कारणों से सेंटर को बंद रखा जाएगा। इसके बाद छात्रों ने कोचिंग प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। अब रांची सेंटर के बंद होने से छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह जाने की आशंका जताई जा रही है। इससे उनके माता-पिता को बच्चों की भविष्य की चिंता सताने लगी है।

FIITJEE ने जारी किया बयान
हालांकि, 25 जनवरी को FIITJEE  ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया है कि छात्रों के भविष्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही वे जल्द ही स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। FIITJEE  के इस बयान के बाद हजारों छात्र-छात्राओं के परिजनों को राहत की उम्मीद बंधी है।

Tags - Ranchi FIITJEE Coaching Institute Ranchi Center Closed Education Institute Jharkhand News Latest News Breaking News