logo

JPSC अध्यक्ष का पद अगस्त माह से रिक्त है, JSSC झामुमो के इशारों पर काम कर रहा- बाबूलाल मरांडी 

babulal30.jpg

रांची 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि झारखण्ड के युवा JPSC तथा JSSC परीक्षा में हो रही पेपर लीक और हेमंत सरकार द्वारा पैसे लेकर बाहरी अभ्यर्थियों के हाथों सीट बेचने की वजह से त्रस्त हो चुके हैं। इन दोनों आयोगों में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार ने युवाओं को नौकरी के लिए तिल-तिल भटकने को मजबूर कर दिया है। JPSC अध्यक्ष का पद अगस्त माह से रिक्त है, JSSC झामुमो के इशारों पर काम कर रहा है। युवा विरोधी हेमंत सोरेन के नापाक इरादों को पूरा करने में इन दोनों आयोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फर्जी नियुक्ति कैलेंडर जारी होते रहे, परीक्षा की तिथियां घोषित तो हुईं लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गईं, पेपर लीक हुए, स्थानीय युवाओं को आरक्षण नहीं मिला, नियोजन नीति नहीं बनी... इतना सब होने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेशर्मी के साथ झूठ बोलकर युवाओं के जख्मों पर नमक रगड़ते रहे। लगातार हो रही साजिशों के कारण झारखण्ड के युवाओं का मनोबल टूट चुका है। हेमंत सरकार सिर्फ पैरबी और घूस देने वालों को नौकरी दे रही है। हाल ही में इंटरनेट बंदी की आड़ में हेमंत सोरेन ने ना सिर्फ साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों का जीना मुहाल किया है, बल्कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली का भी प्रयास किया है। राज्य की सड़कों पर दिख रहा युवाओं का यह आक्रोश, यह उद्घोष हेमंत सरकार के अंत की गवाही दे रहा है! 

Tags - BJP Babulal Marandi JPSC JSSC