logo

सुकुरहुटू के टाटा कैंसर अस्पताल में गरीबों का होगा मुफ्त इलाज: डॉ मदन मोहन पांडेय

RANCHI2.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

 
सुकुरहुटू, रांची के टाटा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर (Tata Cancer Hospital and Research Center) में गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से मैनेजमेंट हेड डॉ मदन मोहन पांडेय ने दी है। बता दें कि आज IIA झारखंड चैप्टर की ओर से सुकुरहुटू के टाटा कैंसर अस्पताल में अध्ययन और भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ पांडेय इसी मौके पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। मौके पर डॉ मदन मोहन पांड़ेय, मुकुल कुमार घोष, नीरज कौशिक और सचिकांत सवेन ने बताया कि इस अस्पताल में फिलहाल कीमो और रेडिएशन तकीनीक के क्षेत्र में बेहतर इलाज किया जा रहा है। कहा कि अस्पताल में झारखंड सरकार की ओऱ से सूचिबद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी है। 

पुस्तक का लोकार्पण 

कार्यक्रम में तुषार ऋषि द्वारा लिखित पुस्तक The Patient Patient का लोकार्पण औऱ वितरण किया गया। बता दें कि कैंसर अस्पताल का सुकुरहुटू में निर्माण लगभग 24 एकड़ भूमि में किया गया है। इसका डिजाइन मुंबई की एक आर्किटेक्ट कंपनी ने किया है। अस्पताल के भवन की बेहतर प्लानिंग एवं तकनीक को विकसित करने में राज्य के 50 आर्किटेक्ट और बीआईटी मेसरा के Architecture students ने भी अपना योगदान दिया है। 

कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी    

कार्यक्रम में IIA झारखंड चैप्टर के चेयरमैन अतुल सराफ, रितु चड्डा, अरुण कुमार, अनपम देव, गोपीकांत महतो, हर्ष राज, सौरव टोप्पो, प्रदीप समीर एक्का, सजल साकेत, शिखर श्रेष्ठ आदि ने  भागीदारी की। आयोजित कार्यक्रम में ‘जिंदगी की जंग में कैंसर से लड़ो और जीतकर आगे बढ़ो’ का स्लोगन दिया गया।