logo

नवजात को लेकर नदी में नहाने गई थी मां, मौका देख बच्चे को पानी में फेंका; मौत 

BABY_GIRL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पूर्वी सिंहभूम जिले के दुरकु गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मां अपने बच्चे को लेकर नदी में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान उसने मौका मिलते ही बच्चे को नदी में फेंक दिया और फिर घर चली आई। महिला जब बिना बच्चे के घर पहुंची तो उससे परिवार वालों ने पूछा कि बच्चा कहां है? आरोपी महिला ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया।
मां ने नदी में फेंका बच्चा 
इसके बाद परिवार वालों ने महिला की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने जब महिला से बच्चे के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि बच्चे को नदी में फेंक दिया है। पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत ने बताया कि एक महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बच्चे को नदी में फेंक कर जान से मारने की बात कबूल कर ली है।
सदमे में है परिवार
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके नवजात बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। महिला के ऐसा करने के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से ही परिवार भी सदमे में है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News East Singhbhum Death of newborn