logo

शराब के नशे में देवर ने की भाभी के साथ छेड़छाड़, मारपीट के बाद घसीटा; पीड़िता ने दर्ज कराया केस

rape35.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गिरिडीह से रिश्तों को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है। यहां जिले के चादगर खोरीमहुआ की एक महिला ने धनवार थाना में आवेदन देकर अपने देवर के खिलाफ शराब के नशे में भाभी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। इस घटना के संबंध में जानकारी मिली कि नशे में धुत देवर ने घर का दरवाजा तोड़ कर भाभी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की, फिर बाल पकड़ कर उसे घसीटने लगा। पीड़िता ने बताया पति के आने पर उसकी इज्जत बची।शराब के नशे में था आरोपी देवर
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे वह घर में खाना खा रही थी। तभी आरोपी संजू निषाद शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला और बांह पकड़ कर उसे खींचने लगा। जब पीड़िता चिल्लाई, तो आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया और बाल पकड़कर खींचने लगे। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने कहा कि इसी दौरान मेरे पति आ गये, तब जाकर मेरी इज्जत बच सकी।
घटना के संबंध में पीड़िता ने कहा कि इसी बीच धर्मेंद्र निषाद आया और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी संजू निषाद और धर्मेंद्र निषाद पहले भी उनपर गलत नजर बनाए रखता था। ऐसे में महिला को घर में अकेला देखकर आरोपी घुसे और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास किया।देवर ने कहा- फंसाने की साजिश की जा रही 
पीड़ित महिला ने बताया कि मामले को दबाने के लिए मुझसे पहले धनवार थाना में मारपीट का आवेदन दे दिया गया है। इसे देखते हुए पीड़िता ने उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के संबंध में संजू निषाद ने बताया कि हमलोग 3 भाई हैं, जो पिता जी के बनाये मकान में रहते हैं। इससे भगाने की साजिश करते हुए महिला ने मुझ पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया है और आवेदन दिया है कि इसकी जांच होनी चाहिए।

Tags - Giridih News Molestation Dragged after beating her Victim filed case Crime News