द फॉलोअप डेस्कः
माले विधायक विनोद सिंह ने सदन में सरकार द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र को फायदा पहुंचाने का मामला उठाया। कहा की आदिवासी सहकारिता विकास निगम के योजना मद की 91 करोड़ की राशि विभिन्न बैंकों में जमा थी। इससे सरकार को सालाना 6 करोड़ मिलता था। अब राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसका जिम्मेवार कौन है। इसपर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा की 2023 में चीफ सेक्रेटरी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मंत्री ने कहा की वे मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाएंगे। अगर गड़बड़ी होगी तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।